चीन की ‘दादागिरी’, Facebook और Whatsapp जैसे एप पर लगा रखा है प्रतिबंध
भारत सरकार ने पिछले सप्ताह ही चीन पर डिजिटल स्ट्राइक की थी, जिसका बदला लेने के लिए उसने भारतीय मीडिया हाउसेज की वेबसाइट्स को बीजिंग में ब्लॉक कर दिया था। हालांकि, चीन में भारतीय वेबसाइट के अलावा कई ऐसी अंतर्राष्ट्रीय साइट और मोबाइल एप भी हैं, जिनपर काफी समय से प्रतिबंध लगा है। तो आज हम आपको यहां कुछ चुनिंदा वेबसाइट और मोबाइल एप के बारे में बताएंगे, जो इस वक्त चीन में ब्लॉक हैं। आइए इन अंतरराष्ट्रीय साइट और मोबाइल एप पर डालते हैं एक नजर…

Google
चीन में गूगल पर प्रतिबंध लगा है। यहां लोग गूगल की जगह Baidu ब्राउजर का इस्तेमाल करते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चीनी सरकार इंटरनेट के लिए काफी सख्त नियम बना रखे हैं, जिनका पालन लोगों को करना पड़ता है।
Facebook
आज के समय में दुनिया की आधी से ज्यादा आबादी सोशल मीडिया एप फेसबुक का इस्तेमाल करती है। लेकिन यह एप चीन में ब्लॉक है। चीनी यूजर्स फेसबुक की जगह वी-चेट का उपयोग करते हैं।
Twitter
चीनी सरकार ने अंतरराष्ट्रीय माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर बैन लगा रखा है। चीन में यूजर्स ट्विटर की जगह Weibo का इस्तेमाल करते हैं।
Instagram
चीन में फेसबुक की तरह इंस्टग्राम भी ब्लॉक है। चीन के यूजर्स फोटो शेयरिंग के लिए वी-चैट का इस्तेमाल करते हैं।
Whatsapp
आज के दौर में इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप का इस्तेमाल पूरी दुनिया कर रही है, लेकिन चीन में इस एप पर भी प्रतिबंध लगा है। चीन में यूजर्स व्हाट्सएप की जगह QQ एप का उपयोग करते हैं।
Quora
चीन में सवाल और जवाब की मशहूर साइट Quora पर प्रतिबंध लगा है। यहां यूजर्स Zhihu साइट का इस्तेमाल करते हैं।
चीन की ‘दादागिरी’, Facebook और Whatsapp जैसे एप पर लगा रखा है प्रतिबंध
popular-apps-and-sites-including-whatsapp-facebook-instagram-blocked-in-chinapopular-apps-and-sites-including-whatsapp-facebook-instagram-blocked-in-chinapopular-apps-and-sites-including-whatsapp-facebook-instagram-blocked-in-chinapopular-apps-and-sites-including-whatsapp-facebook-instagram-blocked-in-chinapopular-apps-and-sites-including-whatsapp-facebook-instagram-blocked-in-chinapopular-apps-and-sites-including-whatsapp-facebook-instagram-blocked-in-chinapopular-apps-and-sites-including-whatsapp-facebook-instagram-blocked-in-chinapopular-apps-and-sites-including-whatsapp-facebook-instagram-blocked-in-chinapopular-apps-and-sites-including-whatsapp-facebook-instagram-blocked-in-chinapopular-apps-and-sites-including-whatsapp-facebook-instagram-blocked-in-chinapopular-apps-and-sites-including-whatsapp-facebook-instagram-blocked-in-chinapopular-apps-and-sites-including-whatsapp-facebook-instagram-blocked-in-chinapopular-apps-and-sites-including-whatsapp-facebook-instagram-blocked-in-chinapopular-apps-and-sites-including-whatsapp-facebook-instagram-blocked-in-chinapopular-apps-and-sites-including-whatsapp-facebook-instagram-blocked-in-chinapopular-apps-and-sites-including-whatsapp-facebook-instagram-blocked-in-china